Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

पहाड़ा नहीं सुनाने पर टीचर ने छात्र को डंडे से पीटकर किया जख्मी, मुकदमा दर्ज

SV News

कौशांबी (राजेश सिंह)। कौशांबी जनपद में करारी इलाके के सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पंडीरी में पहाड़ा ना सुना पाने पर एक शिक्षक ने कक्षा 3 के छात्र की डंडे से पिटाई कर दी। बच्चा जख्मी होगा। अब इस घटना में एसपी के आदेश पर शिक्षक के खिलाफ एफआइआर लिखकर पुलिस ने जांच शुरू की है। करारी के पंडीरी गांव के भैया लाल सरोज का बेटा राजेश गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन में पढ़ता है। वह आठ सितंबर को स्कूल में पढ़ने गया था। दोपहर करीब डेढ़ बजे शिक्षक आनंद पटेल कक्षा में पहुंचे और राजेश से पहाड़ा सुनाने के लिए कहा। आरोप है कि राजेश पहाड़ा नहीं सुना सका तो शिक्षक आनंद पटेल ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी। इस कदर मारा कि बच्चे की पीठ पर घाव हो गए। स्कूल से घर जाने पर उसने रोते हुए मां को बताया को परिवार के लोग टीचर की क्रूरता से आक्रोशित हो गए। राजेश के पिता ने तब थाने में शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ। फिर उन्होंने एसपी कौशांबी से मिलकर बताया तो उनके आदेश पर करारी थाने में टीचर के खिलाफ केस लिखा गया। 

छात्रावास सहायिका के पीटने पर छात्रा बेसुध

ऐसे ही एक अन्य घटनाक्रम में प्रयागराज के नवाबगंज इलाके में स्कूल की छात्रावास सहायिका ने हाईस्कूल की छात्रा को इस कदर पीटा कि वह बेसुध हो गई। शिकायत पर स्कूल प्रधानाचार्य ने जांच कमेटी गठित की है साथ ही थाने में भी कानूनी कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad