अध्यापकों संग थाने पहुँच कर दिया तहरीर
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। जनता इंटर कॉलेज भारतगंज के प्रबंधक पर प्रधानाचार्य ने बाहरी गुंडों के साथ विद्यालय में मारपीट, लूट और कागजात उठा ले जाने का आरोप लगाया । कुछ शिक्षकों के साथ प्रधानाचार्य ने थाने में जाकर तहरीर भी दिया । तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
जनता इंटर कॉलेज भारतगंज के प्रधानाचार्य जनार्दन प्रसाद पांडेय आधा दर्जन अध्यापकों सहित बुधवार दोपहर बाद मांडा थाने पहुँच कर प्रबंधक के खिलाफ तहरीर दी । आरोप लगाया कि बुधवार दोपहर प्रबंधक कुछ अज्ञात व्यक्तियों के साथ विद्यालय में आये और प्रधानाचार्य को लात, घूंसे, हाथ से मारने लगे, जब विद्यालय के कुछ अध्यापकों ने बीच बचाव करना चाहा, तो उनको भी पीटे । प्रधानाचार्य का मोबाइल, सोने की जंजीर छीन लिये और विद्यालय के तमाम कागजात उठा ले गये और जान से मारने की धमकी भी दी । मामले में इंस्पेक्टर मांडा सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि तहरीर पर जांच हो रही हैं, चूंकि जाहिरा व गंभीर चोट नहीं था इसलिए अभी मेडिकल नहीं कराया गया। मामले में विद्यालय के प्रबंधक शशिकांत पांडेय का कहना है कि प्रधानाचार्य पर साढ़े चार लाख रुपये के वित्तीय अनियमितता का आरोप है और समिति द्वारा उनके स्थान पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता पद्मधर द्विवेदी को चार्ज देने में आनाकानी करते हुए प्रधानाचार्य ने मनमाना आरोप लगाया है । मैं प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ आज विद्यालय में गया था, लेकिन मारपीट, लूट के आरोप झूठे हैं।