मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। तार नवीनीकरण के दौरान बिजली का तार गिरने से एक भैंस की मौत हो गयी । सूचना पर पहुंचे विद्युत कर्मचारियों ने बिजली काटी ।
थाना क्षेत्र के बेलहाकला गाँव निवासी राम कुशल भूर्तिया मांडा थाने में होमगार्ड की ड्यूटी पर थे । उनकी पत्नी तालाब से भैंस लेकर बुधवार सायं घर जा रही थी । विद्युत तार नवीनीकरण के दौरान अचानक लटके विद्युत तार के चपेट में भैंस आ गयी, जिससे मौके पर ही भैंस ने झुलसकर दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुँच विद्युत कर्मचारियों ने बिजली काटी ।