मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के अहिरन का पूरा गांव के प्राथमिक विद्यालय तक पंहुचने के लिए कोई रास्ता नही है। यहां नौनिहालों को विद्यालय पहुंचने के लिए मेड़ व खेतों से होकर जाना पड़ता है। विद्यालय निर्माण के कई वर्ष बाद भी सड़क नहीं बन सकी है। छात्र खेतों से होकर गुजरते हैं।
बता दें कि मेजा विकासखंड के ग्राम पंचायत दरी के मजरा अहिरन का पूरा स्थित प्राथमिक विद्यालय तक जाने के लिए कोई मार्ग नहीं है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत कुछ सालों पहले प्राथमिक विद्यालय का निर्माण कराया गया था।
अभिभावकों की मानें तो स्कूल तक जाने के लिए रास्ता नही है, शिक्षकों व बच्चों को खेत व पानी में घुसकर जाना पड़ता है। विद्यालय बच्चों को शिक्षित करने के लिए खोला गया था। लेकिन बच्चे पहुंचेंगे ही नहीं तो पढ़ेंगे क्या। 63 बच्चे विद्यालय में पंजीकृत हैं। प्रधानाध्यापक प्रेमशिला ने बताया कि बरसात में चारों तरफ से पानी भर जाता है। इसमें घुसकर जाना बच्चों व शिक्षकों की मजबूरी होती है। विभागीय कर्मचारियों को कई बार समस्या से अवगत कराया गया है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।