मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के लोटाढ गांव मे चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए हजारों का माल पार कर दिया। पीड़ितों की सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस को चोरी की तहरीर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के लोटाढ गांव मे गुरुवार की बीती रात अज्ञात चोरों ने उमेश कुशवाहा की कंप्यूटर की दुकान, अशफाक अली के घर मे व दुर्गा शंकर विश्वकर्मा के मंदिर से घंटा सहित हजारों रुपए का माल पार कर दिया। जिससे गांव में हड़कंप मचा रहा।
चोरों ने उमेश कुशवाहा के दुकान से एक एंड्राइड फोन कीमत लगभग दस हजार रुपए, एक ब्लूटूथ कीमत लगभग एक हजार रूपए, फूल की पारात व 32 हजार रुपए नगदी पार कर दिया और अशफाक अली के घर से भगोना बड़ा, तीन पतीला बड़ा, एक कुकर व प्लेट सहित हजारों माल पार कर दिया। वहीं चोरों ने भगवान को भी नही बख्शा गांव के ही दुर्गा शंकर विश्वकर्मा के घर के बगल मंदिर से पांच बड़ा घंटा चुरा ले गए। एक ही रात में एक ही गांव में तीन स्थानों पर चोरों ने चोरी करके दहशत फैला दी। सुबह जब चोरी की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो हड़कंप मच गया। सूचना पर मेजारोड चौकी के दरोगा सचिन देव वर्मा ने पहुंचकर जांच पड़ताल किया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।