Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जमीन पैमाइश के लिए रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल

Sv News


करछना तहसीलदार ने दिया जांच का आदेश

गालीबाज लेखपाल का करछना से मेजा हुआ ट्रांसफर



करछना, प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। करछना तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत रहे कमला शंकर पाण्डेय ने जमीन  पैमाइश करने के लिए अपने व अन्य चार लेखपाल साथियों की टीम को मौके पर ले जाने की बात कहकर धन उगाही करने का विडियो शोशल मिडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। लेखपाल के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के बजाय उसका ट्रांसफर मेजा तहसील कर दिया गया, जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोपित है कि लेखपाल क्षेत्र में पैसा वसूलने और भद्दी-भद्दी गालियां देने के लिए मशहूर है। किसान रामानंद शुक्ल निवासी कुकुढ़ी, करछना ने आरोप लगाया कि लोगों से जबरदस्ती पैसा वसूलने का काम करता था और जब काम नहीं होता था तो फरियादी अपना पैसा वापस मांगते थे तो उनको गालियां देते हुए डाट-फटकार कर भगा देता था। यही नहीं पीड़ितों को धमकी देता था कि उल्टा केस लगाकर जेल भेजवा दूंगा। मजे की बात तो यह है कि लेखपाल मनमाफिक सुविधा शुल्क न मिलने पर विपक्षी से पैसा लेकर ग़लत रिपोर्ट लगाकर जमीन दूसरे को कब्जा करवा देना पेशा बन गया था। 

पीड़ित रामानंद शुक्ल ने बताया कि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी के खिलाफ शिकायत मिलने के बावजूद तहसीलदार करछना ने जांच करवाएं जाने की बात करते हुए लेखपाल का मेजा तहसील में ट्रांसफर कर दिया। पीड़ित किसान ने मुख्यमंत्री से शिकायत करने का मन बनाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad