युवक ने आग लगाकर क्यों किया आत्महत्या, जांच मे जुटी पुलिस
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के धूमनगंज इलाके मे एक 38 वर्षीय युवक ने खुद पर तेल डालकर आग लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं है, पुलिस जांच कर रही है। बताया जाता है कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के विष्णापुरी कालोनी में रहने वाला उपेंद्र कुमार सिंह पहले प्राइवेट काम करता था। पिछले कुछ दिनों से वह परेशान था। उसकी शादी भी नहीं हुई थी। बुधवार को मकान के एक कमरे में खुद पर तेल डालकर आग लगा लिया। जब उपेंद्र के कपड़ों में आग लगी तो वह चीखने और चिल्लाने लगा। इस पर वहां घरवाले पहुंचे तो उसकी हालत देख अवाक रह गए। पड़ोसी भी जुट गए। आनन-फानन में उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल (एसआरएन हास्पिटल) ले गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस संबंध में इंस्पेक्टर धूमनगंज राजेश कुमार मौर्या का कहना है कि परिवार के सदस्यों से पूछताछ पुलिस ने की। हालांकि वे आत्महत्या का कारण नहीं बता पा रहे हैं। फिलहाल जांच-पड़ताल की जा रही है।