करछना (दीपक शुक्ला) करछना विकासखंड में विधायक पीयूष रंजन निषाद की अध्यक्षता मे एक मीटिंग कर सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बता दें कि ब्लाक प्रमुख अविश्वास प्रस्ताव के नियम में नए बदलाव को लेके उत्तर प्रदेश सरकार का फरमान आया है।चुनाव बाद 2 वर्षों तक प्रमुख के विरुद्ध कोई अविश्वास प्रस्ताव नही होगा यह उत्तर प्रदेश सरकार का नया फैसला आया है। जिसको लेकर ब्लाक प्रमुख करछना कमलेश दुबे ने सभी बीडीसी एवं ग्राम प्रधानों को ब्लॉक में आमंत्रित किया था और सभी के सामने विधायक के माध्यम से सरकार को धन्यवाद दिया।
प्रमुख ने कहा कि हम इतनी मेहनत से चुनाव लड़ते हैं उसके पश्चात 6 महीने में विरोधी पार्टी अविश्वास प्रस्ताव लाती है इसको देखते हुए सरकार का यह फैसला सर्वोपरि है। सरकार के इस फैसले से हमें खुशी है, अपने भाषण के अंत में प्रमुख ने एक बार फिर से विधायक करछना को धन्यवाद देते हुए सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उपयुक्त अवसर पर करछना विकासखंड के सभी बीडीसी एवं प्रधान के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे।