Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

एंबुलेंस 102 व 108 गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान

 


मेजा प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

 एंबुलेंस सेवा गरीब गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है।  102 एंबुलेंस प्रतिदिन गर्भवती महिलाओं को घर से अस्पताल पहुंचा रही है। एंबुलेंस की इस सुविधा से ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को खासा लाभ मिल रहा है।गरीब लोगों का कहना है कि निशुल्क एंबुलेंस की सुविधा से न केवल दूर दराज के क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को बड़ा लाभ पहुंचा है, बल्कि एम्बुलेंस के जरिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर भर्ती होने में भी सुविधा रहती है। इतना ही नहीं रास्ते में कोई आपात स्थिति होने पर प्रशिक्षित स्टाफ काफी हद तक स्थिति को संभाल भी लेता है और अधिक प्रसव पीड़ा होने पर ई एमटी द्वारा आशा की मदद से सुरक्षित डिलीवरी भी करा देता है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को गर्भवती महिला का एंबुलेंस में ही सुरक्षित डिलीवरी कराई गई।बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे बरसैता निवासी  गर्भवती महिला मूर्ति देवी पत्नी रामबली सी एच सी मेजा आते समय तिगाजा के पास  प्रसव पीड़ा से परेशान हुई।एंबुलेंस पायलट रजनेश पटेल ने परिजनों के रोकने पर एंबुलेंस को रोक दिया और  ई एमटी सुघर सिंह यादव ने परिजनों की मदद से सुरक्षित डिलीवरी कराया और महिला को स्वस्थ बेटी पैदा हुई।

Svnews

 इसी तरह गत दिनों मदरहा निवासी गर्भवती उषा देवी पत्नी रामलाल निषाद को दोपहर डेढ़ बजे सी एच सी मेजा एंबुलेंस 108 से ले आते वक्त भतौति के पास तेज प्रसव पीड़ा हुई।परिजनों के कहने पर पायलट विजय प्रकाश ने गाड़ी रोक दी और ई एमटी विनोद कुमार ने आशा अर्चना की मदद से सुरक्षित डिलीवरी कराई।अस्पताल के अधीक्षक डाक्टर ओमप्रकाश व स्टाफ नर्स कौशल्या देवी ने जच्चा -बच्चा को स्वस्थ व सुरक्षित बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad