प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनापार के गौहनिया स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराने गई युवती के साथ अस्पताल के डाक्टर ने दुष्कर्म की कोशिश की। युवती के शोर मचाने पर डाक्टर उसे छोड़कर भाग गया। पीड़िता ने घूरपुर थाने में डाक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। घूरपुर क्षेत्र के गौहनिया स्थित नर्सिंग होम में लालापुर इलाके की एक युवती अपने परिवार के लोगों के साथ इलाज कराने के लिए गई थी। आरोप है कि डाक्टर ने दवा का पर्चा लिखकर युवती के साथ मौजूद परिवार के लोगों को मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए भेज दिया। आरोप है कि इधर, जब युवती अकेले रह गई तो उसे आपरेशन थिएटर में ले जाकर डाक्टर युवती के साथ अश्लील करते हुए करते हुए दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। किशोरी ने शोर मचाने का प्रयास किया तो डाक्टर छोड़कर भाग निकला। परिवार के लोग कुछ देर बाद मेडिकल स्टोर से दवा लेकर वापस आये तो लड़की ने उन्हें डाक्टर की करतूत के बारे में बताया। यह सुनते ही घरवाले स्तब्ध रह गए। वे अस्पताल में गुस्सा जताने के बाद बेटी को लेकर घूरपुर थाने पहुंचे और डाक्टर के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश की लिखित शिकायत की। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी। उधर, यह भी बताया गया कि आरोपित डाक्टर पीड़िता के परिवार पर दबाव बनाकर समझौता करने के प्रयास में लगा है।