मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे पोस्टमैन का मोबाइल छीनकर अपाचे सवार चार युवक भाग गए। पीड़ित पोस्टमैन ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि कोरांव निवासी मायाशंकर शुक्ला मेजारोड पोस्ट आफिस मे पोस्टमैन के पद पर कार्यरत हैं। वह दीपावली के दिन सोमवार को ड्यूटी खत्म कर कोरांव जा रहे थे कि जैसे ही मेजा थाना क्षेत्र के तेन्दुआ कला गांव व सिरखिडी गांव के बीच रेलवे पुलिया के पास पंहुचे ही थे कि मेजारोड की तरफ से जा रहे बाइक अपाचे सवार चार युवक आए और बगल में बाइक सटाकर उनके शर्ट की जेब मे रखा स्मार्टफोन छीनकर उन्हें धक्का देकर भाग निकले।
मायाशंकर शुक्ला ने बताया कि अपाचे सवार पीछे बैठा युवक उनका मोबाइल छीनकर उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और मुस्कुराते हुए मेजाखास की तरफ भाग गए। पीड़ित पोस्टमैन ने मेजा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। देखा जाए तो अक्सर मोबाइल छिनैती की अपाचे बाइक सवार उचक्के ही घटना को अंजाम दे रहे हैं।