कहा -पंद्रह दिन के अंदर जिम्मेदार नेता से होगी वार्ता
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा कताई मिल के श्रमिकों द्वारा चलाए जा रहे सत्याग्रह आंदोलन के क्रम में तीन दिवसीय उपवास पर बैठे श्रमिकों का उपवास समाप्त कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता योगेश शुक्ला धरना स्थल पर बुधवार को 12 बजे पहुंचे और जूस पिलाकर श्रमिकों से उपवास समाप्त करने तथा धरना पर बैठे मेजा कताई मिल मजदूरों से अनुरोध किया कि वे उपवास समाप्त करने के लिए कहा।उन्होंने श्रमिकों को आश्वस्त किया कि वह भारतीय जनता पार्टी की तरफ से श्रमिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि 15 दिन का समय दिया जाए। निश्चित रूप से आप लोगों की बात सरकार के जिम्मेदार लोगों से कराएंगे और पूरा प्रयास होगा कि आप लोगों की सभी समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान हो।
श्री शुक्ल ने कहा कि हमें संघर्ष नही बल्कि संवाद की जरूरत है । संवाद के रास्ते हम समाधान तक पहुंचेंगे।यह भी कहा कि
आंदोलन की अगली कड़ी में आगे आप लोगों द्वारा जो निर्णय लिया जाएगा उसमें आप लोगों के साथ हमारी भी सहभागिता बनी रहेगी और पार्टी के एक कार्यकर्ता के नाते मैं आपकी हर बात को सरकार के उचित स्थान तक पहुंचाता रहूंगा ।उपस्थित श्रमिको द्वारा ताली बजाकर उनकी बातों का समर्थन किया गया ।यूनियन के मंत्री राम प्रताप पांडेय ने शुक्ला जी के द्वारा समाप्त कराए गए उपवास कार्यक्रम एवं संवेदनशीलता की तारीफ करते हुए उनके ऊपर भरोसा जताया उनसे मजदूरों की मदद करने की अपील भी की।।श्री शुक्ल के साथ भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जय शंकर पांडेय , वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र मिश्र इस प्रयास में साथ रहे । उपवास पर बैठे श्रमिक शिवचंद यादव रघुनंदन गुप्ता कड़े नाथ पांडे सुरेंद्र प्रताप गौतम तथा यूनियन के अध्यक्ष कृपाशंकर शुक्ला एवम पन्नालाल अशोक कुमार मिश्र राम बहादुर यादव सूर्यमणि यादव आदि श्रमिक मौजूद रहे।