मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के मेजारोड चौराहे पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आगमन के पूर्व मेजा पुलिस ने भ्रमण कर मेजारोड चौराहे पर सड़कों पर हुए अतिक्रमण व खड़ी गाड़ियों को हटवाया।
बता दें कि मोहन भागवत का मिर्जापुर से प्रयागराज जाने के कार्यक्रम के पूर्व चौकी प्रभारी मेजारोड दरोगा रामभवन वर्मा, दरोगा सचिन देव वर्मा, दरोगा संजय यादव, दरोगा परलोक चौधरी सहित दर्जनों पुलिसकर्मियों ने सड़क पर भ्रमण करते हुए रास्ते को खाली कराया। इस दौरान सड़क खड़े वाहन स्वामियों मे घंटों हड़कंप मचा रहा।