मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। साईकिल से बीमार सास को देखने ससुराल आ रहे केक व्यवसायी युवक को ससुराल के गाँव के सड़क पर ही एक अनियंत्रित बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक सहित घायल बाइक सवार को मौजूद लोगों ने पुलिस के हवाले किया। घटना के बाद युवक के ससुराल में कोहराम छा उठा ।
घटना मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग बम्हनी हेठार गाँव के सामने मंगलवार देर शाम घटित हुई । मिर्जापुर जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के गड़बड़ा खुटहा गाँव निवासी सुरेन्द्र शर्मा (30) मंगलवार देर शाम साईकिल से बम्हनी हेठार अपने ससुर हरी शंकर शर्मा के यहाँ अपनी बीमार सास को देखने आ रहे थे । गाँव के सड़क पर सुरेन्द्र की साईकिल ज्यों ही पहुंची, उसी समय प्रयागराज की ओर से आ रही एक अनियंत्रित बाइक ने टक्कर मार दी । टक्कर इतनी तेज थी कि साईकिल के परखच्चे उड़ गये और सुरेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार भी घायल हुआ । मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक सहित बाइक सवार को दिघिया चौकी पुलिस के हवाले किया । इन दिनों सुरेन्द्र की पत्नी वंदना देवी, बेटा अंकित (5) रेहान (14 माह) व बेटी रितिका (3) बम्हनी हेठार ही हैं। घटना के बाद ससुराल के लोगों के साथ सुरेन्द्र की पत्नी व बच्चे भी रोते बिलखते मौके पर पहुंचे । पुलिस ने सुरेन्द्र का शव अपने कब्जे में लिया और घायल बाइक सवार को इलाज हेतु भेजा । सुरेन्द्र केक बेचकर किसी तरह अपना परिवार चलाता था । घटना के बाद ससुराल में कोहराम मच गया । उसके घर खुटहा भी घटना की जानकारी दे दी गई। सुरेन्द्र की शादी छ साल पहले हुई थी ।