मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों की ओर से धूमधाम से मनाया गया। वहीं
रविवार को मेजा ब्लॉक परिसर में जयंती के अवसर पर मेजा प्रमुख गायत्री मिश्रा व प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्रा द्वारा झंडारोहण किया गया।
ब्लाक परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर प्रमुख ने माल्यार्पण कर नमन कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। इसी क्रम में प्रमुख तथा प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा ब्लॉक परिसर में साफ सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। प्रमुख ने कहा कि दोनों महापुरुषों की जीवनी से हम सबको कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। स्वदेशी अपनाने के लिए सदैव प्रेरित करते थे।प्रमुख व प्रतिनिधि ने शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मेजा सईद अहमद,सहायक विकास अधिकारी(पंचायत)रमाकांत पांडेय,समाज कल्याण अधिकारी सुशांतु पांडेय सहित ब्लॉक महकमे से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।