कौशांबी (राजेश सिंह)। कौशांबी के कोखराज में वाराणसी कानपुर हाईवे पर शनिवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात में तीन करोड रुपए लूट लिए गए। रकम एक्सयूवी कार से वाराणसी से दिल्ली ले जाई जा रही थी। इसी दौरान हाईवे पर पहुंचे असलहाधारी बदमाशों ने ड्राइवरों को बंधक बनाकर कार लूट ली और फिर नगदी निकालने के बाद कार छोड़कर फरार हो गए। एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश और आईजी राकेश सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। हाईवे पर जितने भी टोल प्लाजा स्थित हैं उनका सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
गुजरात के बड़े व्यापारियों की थी रकम
फिलहाल यह नहीं पता चल सका है कि रकम किसकी थी। लेकिन जिस कार से रकम ले जाई जा रही थी, उसके ड्राइवरों ने पूछताछ में बताया है कि उन्हें सिर्फ इतना पता है कि रकम वाराणसी से दिल्ली पहुंचाई जानी थी। सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि रकम वाराणसी और गुजरात के 2 बड़े कारोबारियों की थी। इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि रकम हवाला से संबंधित है और यही वजह है कि गुपचुप तरीके से इसे दिल्ली भेजा जा रहा था। पुलिस की एक टीम वाराणसी भी रवाना हो गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना में दोनों ड्राइवरों की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। इसलिए क्योंकि रकम कार में बनी एक गोपनीय कैविटी के भीतर रखी गई थी जिसके बारे में सिर्फ ड्राइवरों को ही जानकारी थी। इस मामले में पुलिस अधिकारी अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।
एडीजी ने मौके पर पहुंचकर की छानबीन
घटना की सूचना मिलने के बाद एडीजी प्रेम प्रकाश मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों से घटना के संबंध में ब्यौरा लिया। इस दौरान मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।