मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजा मे बम ब्लास्ट से दो भेड़ पालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बम ब्लास्ट से इलाके मे दहशत का माहौल है। सुचना पर मेजा पुलिस जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के बिगहना गांव निवासी विशाल पाल पुत्र दुर्गा पाल व लखन पाल पुत्र अनंत लाल पाल निवासी सोनबरसा भेड़ पालक हैं। दोनों भेड़ चराने के लिए मेजा थाना क्षेत्र के मेजा खास पहाड़ी पर डेरा डाले हुए हैं। वहीं मेजा कताई मिल के दक्षिणी छोर पर पहाड़ी पर छोटे से डिब्बे जैसे सामान रखे थे। दोनों भेड़ पालक युवकों ने डिब्बे में डंडे से खोलकर देखना चाहा की इसमे क्या है। डंडा लगाते ही डिब्बा ब्लास्ट हो गया और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सुचना पर पंहुची मेजा पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। बम ब्लास्ट की घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।