प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा हो गया। खंभे में उतरे करंट की चपेट में एक युवक आ गया। उसकी चीख पर पहुंचे घरवाले व ग्रामीण तत्काल अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसा प्रयागराज के फूलपुर के ग्रामीण क्षेत्र उग्रसेनपुर में हुआ। यहां बिजली विभाग ने लोहे का खंभा लगवाया है। गुरुवार की रात में ट्रांसफार्मर का करंट लोहे के खंभा में उतरा था। आक्रोशित लोगों ने रास्ताजाम किया। खानपुर डांडी निवासी 25 वर्षीय अजय पटेल पुत्र बजरंग बहादुर पटेल गांव के चौराहे के निकट प्राथमिक विद्यालय के पास चाय की दुकान रखकर जीवन यापन करता था। गुरुवार की रात में वह दुकान बंद करके घर जा रहा था। घर के दरवाजे पर लगे लोहे के खंभे से उसका हाथ छू गया। इस खंभे पर लगे ट्रांसफार्मर का करंट खंभे में आ रहा था, जिससे अजय करंट करंट के चपेट में आ गया। अजय की चीख-पुकार सुनकर उसके परिवार के सदस्यों के साथ ही ग्रामीण वहां पहुंचे। बिजली विभाग को सूचित कर आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद अजय करंट की जद से दूर हुआ। उसे तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए लेकिन डाक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। अजय की मौत की जानकारी होने पर पत्नी रश्मि पटेल, बेटे साहिल पटेल, अंशु पटेल, आयुष पटेल व बेटी रिया पटेल के साथ उसकी वृद्ध मां सीता देवी का रो-रोकर हाल बेहाल है।
बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीण आक्रोशित
इस हादसे में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीणाें में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने खानपुर डांडी चौराहे पर रास्ताजाम कर दिया है। नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता अच्छे लाल पटेल की अगुवाई में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के जेई एवं लाइनमैन पर आरोप लगाया कि यदि समय रहते शिकायत पर अमल की गई होती तो ऐसी घटना न होती। उन्होंने बताया कि बीते कई दिनों से ट्रांसफार्मर से लटक रहे तार की शिकायत लाइनमैन व जेई की गई थी लेकिन ध्यन नहीं दिया गया।