बारा, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। थाना बारा क्षेत्र के चामू गांव में बीती रात राम पूजन चौहान पुत्र प्रीतम सिंह चौहान के घर में चोरों ने सीढ़ी के सहारे घर में प्रवेश करते हुए दरवाजे के ताले को तोड़कर बॉक्स में रखे हुए जेवरात जिसमें छागल हाफ पेटी करधन सोने की दो नथिया सोने की दो पुल्ली तथा पैर की 3 सीट बिछिया ₹500 नकदी समेत घर के अन्य सामान भी उठा ले गए मंजू देवी पत्नी राम पूजन चौहान ने बताया कि रोज की तरह आज भी दुर्गा पूजा पंडाल में भजन कीर्तन के लिए गई थी वहां कुछ देर हो गई घात लगाए बैठे चोरों ने घर में घुसकर हाथ साफ कर लिया मंजू देवी घर में अकेले रहती है उनके पति परदेश में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं घटना की सूचना डायल 112 को दे दी गई मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा लिखा बड़ी करते हुए आश्वासन दिया गया।