ब्लाक प्रमुख मेजा प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र ने गांधी जयंती पर किया लोकार्पण
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
रविवार को जहां माध्यमिक विद्यालय गुनई में शिक्षकों व बच्चों ने गांधी जयंती मनाई, वहीं विद्यालय को सुरक्षित रसोई घर भी मिला।ब्लाक प्रमुख मेजा प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र ने नवनिर्मित रसोई घर का लोकार्पण प्रधान पंकज राव की अध्यक्षता में किया।जिससे बच्चों में खुशी का माहौल रहा।श्री मिश्र ने कहा कि भाजपा सरकार का मकसद गरीब बच्चों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ देना है।इस मौके पर प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी सईद अहमद,भाजपा मंडल मंत्री मेजा संजय तिवारी,ग्राम विकास अधिकारी अमरनाथ वर्मा,शिक्षक वीरेंद्र यादव,ग्राम पंचायत सदस्य गण व समस्त शिक्षक मौजूद रहे।