मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। विकासखंड मेजा के पांती गांव के श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर में 55 वा वार्षिक नौ दिवसीय मानस सत्संग समारोह का शुभारंभ शुक्रवार को विधि विधान से वैदिक मंत्रोचार के बीच शुरू हो गया।
कथा के दूसरे दिन शनिवार को कथावाचक जगतगुरु रामानुजाचार्य प्रयाग पीठाधीश्वर स्वामी श्री धराचार्य जी महाराज रामचरितमानस के बारे में विस्तार से चर्चा किया।
हनुमान मानस प्रचार सेवा संस्थान की ओर से आयोजित रामकथा 15 अक्टूबर तक चलेगी।
कथा के आयोजक पंडित नित्यानंद उपाध्याय ने बताया कि कथा में जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी महाराज संत राजीव लोचन दास जी महाराज पंडित राम गोपाल तिवारी महाराज, कृष्ण मुरारी शास्त्री जी महाराज, नीलम शास्त्री जी डॉ रामसूरत रामायणी जी महाराज हिस्सा लेंगे।
बता दें कि पांती गांव में चल रहे 55 वें वार्षिक नौ दिवसीय मानस सत्संग ने भारी संख्या में लोग कथा को सुनने के लिए पहुंच रहे वही नौ दिन तक चलने वाले कथा को लेकर समूचा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है। इस दौरान विजयानंद उपाध्याय, गुलाब शुक्ला, समाजसेवी सिद्धांत तिवारी, नागर उपाध्याय सही सैकड़ों लोग मौजूद रहे।