मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के पूर्व उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से भेंट कर ओवरलोड गाड़ियों को माल ढुलाई के लिए ग्रीन कार्ड जारी करते हुए सरकार से अनुमति दिलाये जाने की मांग की।
ज्ञात हो कि पूर्व में जब उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार में राज नाथ सिंह मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने ट्रांसपोर्ट जगत के हित में ऐसा कदम उठाया था। उससे काफी वाहन मालिकों को सहुलियत एवं सरकार को इसके एवज में राजस्व की प्राप्ति होती थी। पूर्व डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया कि इस पर विचार कर कुछ हल निकालने की कोशिश करेंगे।