मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 76 पर अनियंत्रित बाइक में साइकिल से कोचिंग जा रही छात्रा को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई आनन-फानन में घायल छात्रा को हॉस्पिटल भिजवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पिंकी पटेल निवासी अमोरा रोजाना की तरह शनिवार सुबह भी साइकिल से मेजारोड कोचिंग जा रही थी जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के विसहिजन कला गांव के समीप पहुंची ही थी कि पीछे की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने छात्रा को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए मामले की जानकारी डायल 112 को दिया। सूचना पर पहुंची डायल 112 घायल छात्रा को लेकर सीएचसी मेजा ले गयी जहां छात्रा की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। बता दें कि लखनपुर गांव के समीप राजमार्ग पर विभागीय लापरवाही के चलते आए दिन एक्सीडेंट जैसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं पूर्व में भी कई घटनाएं घटित हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने हाईवे पर एक्सीडेंट की रोकथाम के लिए विभाग को कई बार अवगत कराया है लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते ध्यान नहीं दिया जा रहा है।