प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के गंगापार इलाके में श्रृंगवेरपुर स्थित हाईवे के पास शुक्रवार देर रात बाइक सवार बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर बदमाश ने गोली चलाई। जवाबी फायरिंग में बदमाश को गोली लगी। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लालगोपालगंज में टाइनी शाखा में हुई लूट मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी। नवाबगंज पुलिस और एसओजी गंगापार को शुक्रवार की देर रात जानकारी मिली की कुछ बदमाश लालगोपालगंज की तरफ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई और श्रृंगवेरपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। वाहनों की जांच पड़ताल के दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार को पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की। इस पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।
लालगोपालगंज में टाइनी शाखा में हुई लूट मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी। नवाबगंज पुलिस और एसओजी गंगापार को शुक्रवार की देर रात जानकारी मिली की कुछ बदमाश लालगोपालगंज की तरफ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई और श्रृंगवेरपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। वाहनों की जांच पड़ताल के दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार को पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की। इस पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।
एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मोहम्मद शरीफ उर्फ मिस्टर निवासी जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है। वह लालगोपालगंज में पिछले दिनों टाइनी शाखा में हुई लूट में वांछित चल रहा था। एसपी गंगापार का कहना है कि गिरफ्तार बदमाश के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।