भाजपाइयों ने माल्यार्पण कर गर्मजोशी के साथ किया स्वागत
उसके बाद उनका काफिला मेजा के लखनपुर स्थित डाक बंगले मे पधारे तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के पास पहुंचा। वहां पहले से मौजूद भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से नारे लगाते हुए डिप्टी सीएम का स्वागत किया।
अधिवक्ता अभिषेक तिवारी टिंकू ने डिप्टी सीएम को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत डिप्टी सीएम ने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। उसके बाद वह डाक बंगले में पधारे तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के कमरे मे चले गए।
करीब दस मिनट की मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम ने महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर पुनः प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। डिप्टी सीएम के आने की सूचना पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित, एसडीएम विनोद कुमार पाण्डेय, सीओ मेजा विमल किशोर मिश्र, थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा, चौकी प्रभारी जेवनिया प्रदीप अस्थाना, चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश कुमार सिंह सहित भारी संख्या मे पुलिस टीम मुस्तैद रही।
इस मौके पर विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, पूर्व विधायक कलेक्टर पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता जयशंकर पाण्डेय, जिला अध्यक्ष विभव नाथ भारती, सिद्धांत तिवारी, सुशील मिश्रा, इंद्रदेव शुक्ला उर्फ राजू शुक्ला, शिवदत्त पटेल, मांडवी शरण द्विवेदी, पप्पू उपाध्याय, अमरेश तिवारी, रिंकू ओझा, तनय पाण्डेय, विवेक मिश्रा, अश्विन दुबे, कृष्णदास उर्फ नाथु गुप्ता विकास तिवारी सहित भाजपा नेता व सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।