मुँगारी टोल प्लाजा पर मैनेजर चंद्रवीर सिंह भाटी का आतंक
प्रयागराज (राजेश सिंह)। इस समय मुंगारी टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों का आतंक इतना बढ़ गया है जिसको प्रशासन संज्ञान में नहीं ले रहा है यहां तक कि गंभीर मरीजों से भी जबरदस्ती धन उगाही की जा रही है । बता दें कि जब से रिद्धि सिद्धि एसोसिएट ने टोल संभाला है तब से आए दिन कभी न कभी लोगों से मारपीट झगड़ा आम बात हो गई है यहां तक कि कई बार पूर्व मे आरोप लग चुका है कि उक्त टोल पर रसीद नहीं दी जाती है और रसीद दी भी गई तो फर्जी ढंग से निकाली हुई रसीद दी जाती है । जिसकी की पूर्व में कई बार खबरें प्रकाशित हो चुकी है लेकिन प्रशासन बिल्कुल मॉल हैं कोई भी कार्रवाई नहीं करता है यह भी जांच का विषय है आखिर मनमाने टोल पर कार्रवाई क्यों नहीं होती है ? क्या खबरें गलत प्रकाशित होती हैं । या खबरों को पुलिस प्रशासन तहसील प्रशासन जिला प्रशासन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण चेहरे पर रखता है आज का ताजा मामला गाड़ी नंबर यूपी 70 एजे 8857 जो जिसमें की एक गंभीर मरीज शहर के लिए जा रहा था वहां पर टोल कर्मियों ने ₹65 लिया रसीद मांगने पर बोला रसीद नहीं मिलेगी या डबल दो तब रसीद मिलेगी । वहीं पर ट्रक वालों से 1100 की वसूली ओवरलोड के नाम पर की जाती है रसीद मांगने पर रसीद नहीं दी जाती है कहा जाता है कि कि चलना है तो देना पड़ेगा बिना रसीद के । वहां पर सुपरवाइजर पुष्कर से बात करने पर फोन काट दिया गया । लोगों ने बताया की रिद्धि सिद्धि एसोसियेट के मैनेजर चंद्रवीर सिंह भाटी का कहना है बहस नहीं चुपचाप जाओ ।