मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के ऊंचडीह बाजार में दशहरा मेला बुधवार शाम को मनाया गया। मेले मे कई गांवों से आये हुए सैकड़ों लोग मेले में रंग बिरंगी दुकानों का लुत्फ उठाया और श्री राम ने रावण को मारकर मां सीता को पाया और राम सीता लक्ष्मण का आरती का आयोजन किया गया इसी क्रम में विरहा का भी आयोजन किया लोग यहां आकर मेले का आनंद उठाया जिसमें अध्यक्ष मानिक चन्द मिश्रा संयोजक मनोज कुमार मिश्रा व्यवस्थापक संजीव कुमार मिश्रा डायरेक्टर सुरेश चंद्र मिश्रा व्यवस्थापक सालू पंडित मंत्री गिरिजेश कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा निरीक्षक शशेनद्र कुमार द्विवेदी व्यवस्थापक राजेंद्र मिश्रा संगठन मंत्री सुभाष केशरी जंगी लाल सेठ एवं समस्त ग्राम वासियों के द्वारा मेले को सफल बनाया। सुरक्षा व्यवस्था व मेले को सम्पन्न कराने को लेकर चौकी प्रभारी जेवनिया प्रदीप अस्थाना पुलिस सिपाहियों के साथ मुस्तैद रहे।