हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया पैगम्बर का जन्मोत्सव, सुरक्षा में तैनात रहे प्रशासनिक और पुलिस बल
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
हजरत मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव में 9 अक्टूबर को मेजा क्षेत्र में ईद-उल-मिलानदुन्नवी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तहसील मुख्यालय मेजा सहित ग्रामीण अंचलों में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पैगम्बर को याद कर उनका जन्मोत्सव मनाया। इस मौके पर जगह जगह जुलूस निकाले गए और भाईचारे का संदेश दिया गया।जुलूस निकालकर वाहन को सजाया गया जिसपर डीजे व मक्का मदीना की तस्वीर व राष्ट्रीय तिरंगा झंडा लहराया गया। उक्त अवसर पर मोहम्मद साहब के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। वहीं कई घोड़ों द्वारा करतब भी दिखाया गया।ज्ञातव्य हो कि पर्व की तैयारी एक पखवारे भर से चली आ रही थी। मुस्लिम समुदाय में सूफी और बरेलवी विचारधारा के लोगों का मनना है कि पैगंबर मोहम्मद का जन्म इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे माह रबी अल-अव्वल की 12वीं तारीख को 571ई में हुआ था। ईद-ए-मिलाद या ईद मिलाद उन नबी को आम बोलचाल की भाषा में नबीद या मावलिद भी कहते हैं। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग नए कपड़े पहनते हैं, नमाज पढ़ते हैं और एक दूसरे को तोहफा देते हैं। इस दिन दावत भी दी जाती है। इसके अलावा पैगंबर मोहम्मद की याद में जुलूस निकालते हैं।
इसी क्रम में मेजा बाजार में जुलूस निकाला गया। जिसमें नवजवानों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस बीच पुलिस-प्रशासन जगह जगह सुरक्षा में तैनात रही। मेजा खास गांव के विभिन्न मोहल्लों से निकलकर जुलूस मेजा खास बाजार,तहसील मुख्यालय,थाना कोतवाली होते हुए करबला पहुंचा जहां तकरीद पढ़ा गया,इसके बाद वापस अपने अपने मोहल्लों में पहुंच कर जुलूस को समाप्त किया, जहां जुलूस की समाप्ति के बाद जोहर की नमाज के बाद फातेहा व सलाम के बाद आम लंगर का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसी क्रम में उस्मान के डेरा में भी ईद उल मिलादुन्नवी का जुलूस शांति पूर्ण ढंग से निकाल कर पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी अलर्ट रहा, जो सुबह से ही प्रमुख चौराहों में तैनात रहने के साथ मोबाईल पार्टी द्वारा भी भ्रमण किया गया।
सुरक्षा व्यवस्थाओं में एसडीएम मेजा विनोद कुमार पांडेय, तहसीलदार विशाल शर्मा, नायब तहसीलदार सहित थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह सहित अन्य अमला मौजूद रहा।इस मौके पर प्रमुख रूप से मुमताज अली, अच्छे मियां, मुन्ना भाई, बकरीदी, रईस अहमद, निजाम अली, अनवर अली, शकील अहमद, निजामुद्दीन, महबूब अली, बलिस्टर,गोलू,आजाद अली और अमन अली मौजूद रहे।