मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। नौ दिनों से भक्तों में दुर्गापूजा को अलग खासा उत्साह देखा गया, वहीं बुधवार को नम आंखों से माता की विदाई की गई। पूजा के अंतिम दिन पूजा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मेजा क्षेत्र के मेजारोड, रामनगर, चिरैया मोड़, सिरसा बाजार, उरुवा, कोहड़ार, मेजाखास, भटौती सहित क्षेत्र में धूमधाम से दुर्गापूजा मनाया गया, पूजा को लेकर चहुंओर उत्साह का माहौल रहा। पिछले नौ दिनों से चला आ रहा नवरात्र का त्योहार बुधवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां दुर्गे को विदाई दी। इस दौरान अबीर गुलाल लगाकर भक्त देवी गीत पर थिरकते रहे। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने मां की प्रतिमा को कंधे पर रखकर शोभा यात्रा निकाली। इस दौरान मां के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया। मेजा क्षेत्र के कई गांवों से निकलकर प्रतिमा विसर्जन जुलूस अपने अपने नजदीकी तालाब, नाला व नहरों में पहुंचा। यहां मां की प्रतिमा को विसर्जित किया गया। मेजा के सिरसा, लोहारी, चौकी, खानपुर, सोरांव, पांती, डेलौंहा, जानकीगंज, पौसिया, खौर, तिगजा, दरी, भटौती, भसुंदर, उरुवा, कठौली, जगेपुर, भुसका, गुनई गहरपुर, कूंची, कुर्की कला, मेजाखास सहित क्षेत्र मे धूमधाम से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।