मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामकथा मेजा खास में आगामी एक नवंबर से 5 नवंबर तक आयोजित होगा, जिसमें बनारस से मानस मर्मज्ञ पंडित अमरनाथ मिश्रा, बिहार से पंडित सूखेन जी महाराज और प्रयागराज से पंडित सियाराम जी का आगमन हो रहा है।मानस प्रवचन प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक होगा। उक्त आशय की जानकारी कार्यक्रम के आयोजक रमेश साइकिल वाले व नेहरू पटेल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष राम कथा का स्थान बदलकर रामलीला मंच पर संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने रामकथा को श्रवण करने और उनके आदर्शों को आत्मसात करने के लिए क्षेत्रीय राम भक्तों से समय से पहुंचकर राम कथा का लाभ उठाने और कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।