मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। मेजा के कोहड़ार मे अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट मे आने से घर के बाहर खेल रहे तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस अगली कार्रवाई में जुटी हुई है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने शव रख चक्काजाम कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के कोहड़ार घाट (पुराना डी) निवासी राम मोहन निषाद का तीन वर्षीय बेटा को कोहड़ार इसौटा मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। सतन अपने घर के बाहर खेल रहा था कि अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया। बच्चे की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने शव रख चक्काजाम कर दिया। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस लोगों को समझाने बुझाने का काम कर रही है।