मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा के शिवपुरा गांव में बीती रात चोरों ने दीवार काटकर नगदी समेत छह लाख के जेवरात ले उड़े। सुबह जब घर के सदस्यों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। घर से करीब सौ मीटर दूर बिखरे हुए सामान पड़े मिले। पीड़ित ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के शिवपुरा अमिलिया गांव निवासी वन्दना पाण्डेय पत्नी बालकृष्ण पाण्डेय (फन्टूस) शनिवार की रात अपने बच्चों के साथ खाना खाकर सो गई। वहीं देर रात अज्ञात चोरों ने दीवार काटकर घर में रखे आभूषण सोने का कंगन दो जोड़ी, चार आँगूठी, नथिया, बेदी, झुमका, बाला दो जोड़ा, एक मंगलसूत्र, एक चैन, एक जोड़ी छागल, पेटी, पायल दो जोड़ी, चार साड़ी, 28 सौ रुपए नगदी समेत छह लाख की चोरी कर ले गए। तीन बाक्स मे रखे उक्त सामान चोरों ने पार कर दिया। सुबह जब घर के लोग उठे तो चोरी की करतूत देखा तो उनके होश उड़ गए। मेजा पुलिस को सुचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। घर से सौ मीटर दूर नाले के बगल मे बाक्स सहित बिखरा सामान पड़ा मिला। पीड़ित वंदना पाण्डेय ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।