मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। मेजा विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर गांव के सिंचाई विभाग के डाक बंगले में ठहरे तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज से शनिवार को प्रदेश सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मिलने पहुंचे। पूर्व डिप्टी सीएम के साथ प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता साथ रही और महाराज का आशीर्वाद लिया। इस दौरान महाराज जी ने उनसे उनका कुशलक्षेम पूछा।
डिप्टी सीएम दो घंटे तक महाराज के पास रहे और उसके बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया। कथा के आयोजक हाईकोर्ट के अधिवक्ता अभिषेक तिवारी व अधिवक्ता तनय पांडे ने आयोजन समिति के सदस्यों के साथ डिप्टी सीएम का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए राम दरबार भेंट किया। बता दें कि मेजा रोड के डीजीएस गेस्ट हाउस में साप्ताहिक श्री राम कथा का आयोजन चल रहा है। शुक्रवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। डाक बंगले से निकल कर तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी के साथ पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा कथा स्थल डीजीएस गेस्ट हाउस पहुंचे। सुरक्षा के तौर पर एसडीएम मेजा विनोद कुमार पाण्डेय, सीओ मेजा विमल किशोर मिश्र, थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी कोरांव धीरेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी खीरी अनिल कुमार वर्मा सहित पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष शिवदत्त पटेल, अश्विन दुबे, कृष्णदास उर्फ नाथू गुप्ता, व्यापारी नेता अखिलेश मिश्रा, डॉ अमरेश तिवारी, अधिवक्ता तनय पाण्डेय, विवेक मिश्रा, विकास तिवारी सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।