मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। विकासखंड खंड मेजा के लोटाढ गांव सहित आदि गांवो को जोड़ने वाली सड़क नहर की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके चलते लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं लेकिन नहर विभाग ध्यान नहीं दे रहा।
बता दे कि ग्रामसभा कोटहा से लोटाढ़ गांव होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 76 को जोड़ने वाली सड़क पर बेलन नहर का पानी भारी मात्रा में भरने के कारण सड़क पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई जिसके चलते लोगों को आवागमन करने में दिक्कत हो रही स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के अंधेरे में लोगों को अंदाजा नहीं लग पाता लोग नहर तथा खेत में गिरकर घायल हो रहे लेकिन नहर महकमे से जुड़े अधिकारी बेखबर है जबकि चार पहिया वाहनों का भी उक्त मार्ग से आवागमन लगा रहता है समय रहते अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।