मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा विधानसभा के विकासखंड उरुवा मे सरकारी नलकूप एवं नहर से सिंचाई हेतु कृषकों के खेतो को जोड़ने वाली 105 सिंचाई नालियों की खुदाई/जिर्णोद्धार और अमिलिया कला के अमृत सरोवर तालाब का उद्घाटन का शुभारंभ सांसद प्रयागराज रीता बहुगुणा जोशी के कर कमलों द्वारा किया गया। सांसद रीता जोशी ने पूर्व ब्लाक प्रमुख बबऊ पांडे के चित्र पर माल्यार्पण किया। सांसद ने कहा कि मेजा विधानसभा हमारे लिए बहुत ही प्रिय विधानसभा है। क्योंकि मेजा से राष्ट्रीय स्तर के नेता हुए हैं और यहां पर बड़े-बड़े देश में काम करने वाले चाहे वह नेता रहे हो और चाहे स्वतंत्रता सेनानी रहे हों उन्होंने अच्छा काम किया है और हमारी नरेंद्र मोदी की सरकार ने हर योजना को उतारने का काम किया है। उसमे आवास योजना से लेकर कई योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। हमारी सरकार मे कई घोषणाएं हुई और घोषणाएं धरातल पर भी उतरी और दिखाई दे रही हैं। वहीं सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने व्यवस्थाओं को लेकर और कर्मचारियों की अनुपस्थिति से नाराजगी जताई। सांसद से कुछ ग्राम प्रधानों ने अपने सचिवों की विकाश को लेकर शिकायत किया और कुछ महिलाओं ने मनरेगा का भुगतान नहीं मिलने को लेकर शिकायत किया। सांसद ने सबकी समस्याओं को सुना और हरसंभव निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर एसडीएम विनोद कुमार पाण्डेय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भोला गौतम, खंड विकास अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह, पूर्व विधायक कलेक्टर पाण्डेय, आशीष मिश्रा उर्फ मुन्ना भैया, बाबा ओझा, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश द्विवेदी, अमरेश तिवारी, अभिषेक पाण्डेय सहित ब्लॉक के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।