इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, कार्रवाई में जुटी रीवा पुलिस
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में स्थित क्युती वाटरफॉल नहाने गए मेजा के युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रीवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। युवक की मौत की सुचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के कुर्की कला गांव के मिश्रपुर मजरा निवासी बलराम सेठ का बेटा आकाश सोनी (22) सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। परिवार के लोग कई वर्षों से मेजाखास मे रहते हैं। आकाश सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। वह गुरुवार को अपने कुछ दोस्तों के साथ मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के लालगांव पुलिस चौकी अंतर्गत क्युती वाटरफॉल नहाने गया था। जहां गुरुवार को आकाश की संदिग्ध परिस्थितियों मे वाटरफॉल में नहाते समय डूबने से मौत हो गई।
सूचना पर रीवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई मे जुट गई है। सूचना परिवार में पहुंची तो कोहराम मच गया। आकाश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। परिवार के लोगों के मुताबिक वह घर से बैंक जाने की बात कहकर घर से निकला था। ग्राम प्रधान मुरारी यादव सहित परिवार के लोग वहां पहुंचे हैं। आकाश की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।