मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के खौर गांव मे दो सप्ताह पूर्व कारोबारी पर हुए जानलेवा हमले के आरोप मे मेजा पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि दो सप्ताह पूर्व मेजा थाना क्षेत्र के खौर गांव मे दुकान बंद कर टीन शेड में सोए किराने की दुकान चलाने वाले कारोबारी संतोष कुमार कुशवाहा पुत्र रामरक्षा कुशवाहा को कुछ हमलावरों ने रात करीब दो बजे धारदार हथियार से सिर पर वार कर एकदम लहूलुहान कर दिया था। जिससे संतोष को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मेजा पुलिस ने गंभीरावस्था मे भर्ती संतोष कुशवाहा के बयान पर शनिवार को दरोगा गोविंद राम ने पुलिस टीम के साथ जानलेवा हमले के आरोप मे गांव के ही रामविशाल कुशवाहा व सनोज कुमार कुशवाहा को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि जानलेवा हमले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया घटना मे शामिल और नामजद आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।