◆शुक्लपुर संकुल की टीम बनी ओवरऑल चैम्पियन.◆
◆बैदौली संकुल की टीम बनी ब्लॉक की उपविजेता.◆
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय): विकास खंड उरुवा के प्राथमिक विद्यालय चोरबना,औता के खेल मैदान पर आयोजित " ब्लॉक स्तरीय बालक्रीड़ा खेलकूद प्रतियोगिता " बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई। प्रतियोगिता में समापन समारोह के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख उरुवा के प्रतिनिधि भोला गौतम ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि को प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने अंग वस्त्र तथा स्मृति चिंह भेंट की। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा नीरज श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री संदीप पांडेय ने बीइओ को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की ओवर ऑल चैम्पियन शुक्लपुर संकुल की टीम को विजेता एवं बैदौली संकुल की टीम को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की और उन्होंने प्रतियोगिता में उपस्थित सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि अगली बार से प्रतियोगिता कराने में या कोई भी कार्य मे जो भी सहयोग की आवश्यकता हमसे होगी हम वह हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है। बीइओ उरुवा ने प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरवर चौकठा के बच्चों ने स्काउट गाइड में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और विजेता हुई। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय ओनोर के बच्चों ने पीटी एवं योगा तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय चौकी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबाल, कबड्डी, खो-खो, दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, रिले रेस, लंबी कूद आदि प्रतियोगिता करा कर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान चोरबना मानिक मिश्रा, पूर्व प्रधान मदन मोहन मिश्रा, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष रविशंकर द्विवेदी, पूर्व प्रधान व प्रधानध्यापक दिवाकर दत्त मिश्रा, एआरपी सुनील शुक्ला, राजेश मिश्रा, प्रीतम दास व विमलेश यादव, रोहित त्रिपाठी, राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी / कोच मुकेश शुक्ला, अखिलेश दुबे, अजीत मिश्रा, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मानिक सिंह, प्रतिभा अवस्थी, संजय त्रिपाठी, राम इकबाल, राजेश कोलहा, राघवेंद्र सिंह, राजेश गौतम, बृजेश यादव, अजीत तिवारी, अनुदेशक अर्जुन सिंह, मधुबाला पटेल, घ्यान सिंह, राकेश यादव, संतोष यादव, संजय कुमार आदि शिक्षक लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक व पूर्व एबीआरसी रामसागर मिश्रा ने किया।