प्रयागराज (राजेश सिंह)। दशहरा के दिन दारागंज में नितिन पर हुए जानलेवा हमले में अब तक कार्रवाई न होने से नाराज लोगों ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। पार्षद वीरेंद्र सोनकर के नेतृत्व में पीड़ित परिवार और दर्जनों महिलाएं एसएसपी कार्यालय पहुंचे। लोगों ने दारागंज पुलिस पर आरोप लगाया कि कार्रवाई में लापरवाही कर रही है। दशहरा के दिन दारागंज में कुछ लोगों में झगड़ा हो गया। नितिन नाम के युवक को दबंगों ने पीट-पीट बेहाल कर दिया। इसके बाद थाने में मामला तो दर्ज कराया गया, लेकिन आरोपित अब तक फरार चल रहे हैं। इसी बात से नाराज लोगों ने शनिवार को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।