लखनऊ (राजेश सिंह)। मुख्यमंत्री आवास से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित एक मकान के ढह जाने से चार बच्चे मलबे में दब गए। हादसे में एक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं। एलडीए के ठेकेदार अंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बनाया गया मकान मात्र सात साल में ही गिर गया। अंसल आंगन सेवा समिति ने इस खंडहर का लगातार विरोध किया लेकिन मात्र मुख्यमंत्री आवास से 10 किलोमीटर की दूरी पर बना ये मकान खंडहर मे तब्दील हो चुका है। इसी का नतीजा है की इतनी बड़ी घटना हो गयी।