प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे रीवा एक्सप्रेस ट्रेन मे यात्रा के दौरान बुधवार को कमर्शियल कंट्रोल प्रयागराज से कंडक्टर रीवा एक्सप्रेस को सूचना प्राप्त हुई की एक यात्री जो अपने परिवार के साथ गाजियाबाद से फतेहपुर की यात्रा कर रहा था, उसका बैग बी-3 कोच के 50 न. बर्थ पर छूट गया है और वह फतेहपुर में उतर गया है। सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए गाड़ी संख्या 12428 रीवा एक्सप्रेस के B-3 कोच में 50 नं बर्थ पर यात्री के द्वारा छूटे बैग को गाड़ी के कंडक्टर संतोष कुमार, उप मुख्य टिकट निरीक्षक/प्रयागराज की सतर्कता तथा कार्यकुशलता के परिणाम स्वरूप बर्थ से बरामद कर लिया गया। बैग मिलने के उपरांत यात्री के सहमति से ही यात्री के परिचित को आरपीएफ की मैजूदगी में बैग सौंपा गया। बैग में दो लाख रुपये कैश भी था जिसे सही सलामत यात्री के परिचित को सौंपा गया। इस पूरी घटना में B-3 कोच के उप मुख्य टिकट निरीक्षक रणविजय सिंह भी साथ रहे।