प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को ही प्रयागराज पहुंच रहे हैं। वह मेयो हाल स्थित अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वह विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। दरअसल मुख्यमंत्री का कार्यक्रम शनिवार को प्रस्तावित था, लेकिन अचानक उनके शुक्रवार को ही कार्यक्रम का प्रोटाकॉल आने से जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। मुख्यमंत्री का उड़नखटोला सायं पांच बजे प्रयागराज पहुंचेगा।
बता दें कि मेयो हॉल क्रीड़ा संकुल के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दो अक्तूबर को किया था। प्रतियोगिता में कुल छह खेल खेले जा रहे हैं जो कि रविवार से शुरू होकर सात अक्तूबर तक चलेंगे। आठ अक्तूबर को समापन समारोह होना था, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि हैं, लेकिन अचानक सीएम का कार्यक्रम एक दिन पहले शुक्रवार को कर दिया गया है।