प्रयागराज (राजेश सिंह)। सिविल लाइंस में रहने वाले एक रिटायर कमिश्नर के घर से जेवरात लेकर उनकी बहू भाग गई है। परिवार वाले जब बुलाने के लिए जब रिश्तेदार के घर पहुंचे तो उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इससे परेशान रिटायर कमिश्नर ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी। पुलिस ने उनकी बहू, बहू के भाई व अधिवक्ता समेत कई अन्य के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। रिटायर कमिश्नर का आरोप है कि कुछ दिनों से उनकी बहू बिना बात के झगड़ा करती थी। धीरे-धीरे घर की चीजें गायब कर रही थी। दो दिन पहले जब वह सो कर उठे तो घर में बहू नहीं थी। वह पोते के साथ ही घर में रखे जेवरात लेकर चली गई थी। उनकी बेटी के गहने भी उठा ले गई थी। इस पर परिवार के लोग बहू के लाउदर रोड स्थित मौसी के घर पहुंचे तो वहीं मिली। उसे घर चलने के लिए कहा गया, लेकिन नहीं आई। अलबत्ता बहू समेत अन्य लोगों ने अनुचित व्यवहार करते हुए फर्जी मुकदमा करवाकर परेशान करने की धमकी दी। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस वीरेंद्र कुमार यादव का कहना है कि लिखित शिकायत के आधार पर मुकदमा कायम कर विवेचना की जा रही है।