प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। प्रतापगढ़ जनपद में आसपुर देवसरा थाने के एक दीवान (हेड कांस्टेबल) के फरियादी से घूस लेने के वायरल वीडियो की पुलिस अफसर जांच करा रहे हैं। प्राथमिक जांच के बाद इस दीवान को निलंबित कर दिया गया है।
शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें देवसरा थाने का दीवान गुलाब पांडेय फरियादी से पैसा ले रहा था। इस वीडियो में दीवान पैसा देने पर फरियादी की मंशा के अनुसार काम कराने का दावा कर रहा है। इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस विभाग की किरकरी होने लगी। वायरल वीडियो को पुलिस अफसरों ने संज्ञान में लिया है। इस वीडियो की सच्चाई की जांच शुरू करा दी है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि प्रसारित वीडियो को संज्ञान में लिया गया है और उसकी सत्यता की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपित दीवान के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल उसे निलंबित कर दिया गया है।