प्रयागराज (राजेश सिंह)। झूंसी के कोतारी गांव में मारपीट की सूचना पर पहुंचे दरोगा को एक तरफ के लोगों ने बंधक बना लिया। दरोगा की तहरीर पर कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कोतारी गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर शुक्रवार की रात दो गुटों में मारपीट हो गई। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि एक तरफ के लोगों ने एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए दरोगा को बंधक बना लिया। इसकी सूचना जब थाने पहुंची तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची बड़ी संख्या में फोर्स ने उन्हें ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया। दरोगा की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ लोकसेवक पर हमला, सरकारी कार्य में बाधा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।