प्रयागराज (राजेश सिंह)। राष्ट्रीय स्वयं संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत की प्रयागराज में सुरक्षा अभेद्य रहेगी। इसके लिए पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा में एसपी, सीओ, थानेदार, दारोगा और सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। खुफिया एजेंसी भी अपने-अपने स्तर पर इनपुट जुटाकर पुलिस अधिकारियों को जानकारी मुहैय्या कराएगी। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का अब से कुछ घंटे बाद प्रयागराज आगमन होगा। उनके आगमन और सुरक्षा को लेकर एडीजी प्रेम प्रकाश, आइजी राकेश सिंह, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने अधिकारियों को ब्रीफ किया। साथ ही ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों को किसी तरह से लापरवाही न बरतने के निर्देश भी दिया है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का कई दिनों तक प्रयागराज में प्रवास होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की 16 से 19 अक्टूबर तक आयोजित बैठक में वह शामिल होंगे। यह बैठक प्रयागराज के गौहनिया स्थित जयपुरिया स्कूल में होगी। राष्ट्रीय स्वयं संघ के कार्यकारी मंडल की बैठक के लिए गौहनिया में तीन एडीएम और नौ एसडीएम की तैनाती की गई है। तीनों एडीएम की रात और दिन में अलग-अलग समय की ड्यूटी होगी। इसी तरह रात और दिन में तीन पालियों में तीन-तीन एसडीएम तैनात रहेंगे। प्रशासन के उच्चाधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। प्रशासन की ओर से इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।
डीएम संजय कुमार खत्री समेत कई अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। इस कार्यक्रम के लिए गौहनिया में प्रयागराज-रीवा राजमार्ग से जयपुरिया कालेज तक संपर्क मार्ग को दुरुस्त करा दिया गया है। रास्ते में पडऩे वाली पुलिया का जीर्णोद्धार करा दिया गया है।