प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के शिवकुटी के शंकरघाट इलाके में कूड़ा उठाने गए कर्मचारी अतुल कुमार की दो लोगों ने पिटाई कर दी। आरोपी हिमांशु पंडित और गोपाल यादव के खिलाफ 100 सफाई कर्मचारियों ने शिवकुटी थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सफाई यूनियन अध्यक्ष प्रदीप के मुताबिक जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी कोई भी कर्मचारी काम नहीं करेगा।