![]() |
खानपुर तालाब का निरीक्षण करते थानाध्यक्ष मेजा धीरेन्द्र सिंह |
नदियों में मूर्ति विसर्जन करने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई : थानाध्यक्ष
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए मेजा क्षेत्र के कई तालाबों का मंगलवार को थानाध्यक्ष मेजा ने निरीक्षण किया। उन्होंने दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर पुलिस सिपाहियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बता दें कि शासन के आदेशों के पालन के क्रम मे दुर्गा मूर्ति विसर्जन को लेकर क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया गया कि वह गंगा व नदी मे मूर्ति विसर्जन न करें। मूर्ति विसर्जन सिर्फ तालाबों में करें। इसी क्रम मे मंगलवार को को थानाध्यक्ष मेजा धीरेन्द्र सिंह ने तालाबों के निरीक्षण के दौरान कहा कि जेवनिया, शुकुलपुर सहित तरहार क्षेत्र की मूर्तियों को गांव के तालाब मे विसर्जित करें। सिरसा बाजार, रामनगर, मेजारोड, सोरांव सहित इस क्षेत्र की मूर्तियों को खानपुर के तालाब मे विसर्जित करें। मेजा क्षेत्र की मूर्तियों को गांव के नजदीकी तालाब या फिर नाले मे विसर्जित करें। कोहड़ार क्षेत्र की मूर्तियों का विसर्जन भी गांव के तालाबों या फिर नाले मे करें। गंगा नदी व टोंस नदी मे मूर्ति विसर्जित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान थानाध्यक्ष ने पुलिस सिपाहियों को दिशा निर्देश दिया कि वह क्षेत्र मे भ्रमणशील रहते हुए शासन के आदेशों का पालन कराते हुए तालाबों में ही मूर्तियों का विसर्जन करवाएं। इस मौके पर चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार, कांस्टेबल अरविन्द चौबे सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।