प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार की सुबह चांदपुर सलोरी क्षेत्र में भ्रमण पर थे। अचानक उनकी निगाह घर के बारामदे में बैठी बूढ़ी अम्मा के ऊपर पड़ी। पास गए और पूछा अम्मा ठीक हौ? अम्मा ने बैठने को इशारा किया तो केशव बूढ़ी अम्मा के साथ बारामदे में जमीन पर ही घुटनों के बल बैठ गए। अम्मा ने कहा हम तो ठीक हन आपन बताओ। तभी घर के किसी सदस्य ने बताया कि ये प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हैं। बूढ़ी अम्मा ने कहा-अच्छा। तौ का भै। आओ बइठो खाओ-पियो। केशव प्रसाद को अम्मा ने सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया और कहा बेटा तुम अच्छा काम कर रहे हो। अइसे करत रहौ।