Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा पहाड़ी पर बम फटने के घटनास्थल का एसएसपी ने किया निरीक्षण

SV News

बम डिस्पोजल स्क्वॉड व फोरेंसिक टीम ने की जांच

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पहाड़ी पर शुक्रवार की दोपहर बम फटने की चपेट में आने से भेड़ चरा रहे दो चरवाहे घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सुचना पर मेजा पुलिस पंहुची और जांच मे जुट गई। प्रयागराज एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। बम डिस्पोजल दस्ता को भी बुलाया गया। 

SV News

बता दें कि मेजा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी लखनलाल और बिगहना के रहने वाले विशाल पाल मेजा पहाड़ी पर शुक्रवार की दोपहर भेड़ों को चराने गए थे। इसी दौरान उनका झाड़ियों में एक छोटा डिब्बा दिखा। उन्होंने डंडे से डिब्बे को जैसे ही उठाया, उसमें विस्फोट हो गया। जिससे दोनों घायल हो गए। धमाका सुनकर कुछ दूर पर मौजूद अन्य चरवाहे मौके पर पहुंचे। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया। सूचना पर मेजा पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद अधिकारियों को सूचित किया।


सुचना पर एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन किया। एसएसपी के मुताबिक अभी तक की छानबीन में पता चला है कि कुछ लोग जंगली सुअर के शिकार के लिए छोटी डिब्बी में विस्फोटक भरकर रखते हैं। इसके ऊपर पान का पत्ता लपेट देते हैं ताकि सुअर इसे खाने की कोशिश करें और बम फटने से जब वह घायल हो तो आसानी से उसका शिकार किया जा सके। वहीं बम डिस्पोजल दस्ते व फोरेंसिक टीम के द्वारा पहाड़ी पर कांबिंग की जा रही है। एसएसपी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा मे जाकर घायलों से मिले और उनका हाल जाना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad